Saturday, 31 December 2016

डॉक्टर (doctor the protector )


एक डॉक्टर थे जीवन में सभी कुछ सही चल रहा था , अचानक उनकी पत्नी बीमार रहने लगी उनकी पत्नी धार्मिक प्रविति की थी , लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया । 
धीरे धीरे रोग बढ़ने लगा दवा चलती रही आखिरकार पता चला उनकी पत्नी को कोई असाध्य रोग हो गया है । 

समय के साथ स्थिति गंभीर हो गयी , डॉक्टर साहब परेशान ,पत्नी के पूजा घर में गए व भगवान् से बोले हज़ारो लाखो रोगियों को मैं  देखता हु  , तू होगा भगवान् धरती का भगवान् मैं हु । 


दवाओ पैसो का खेल चलता रहा परंतु डॉक्टर साहब अपनी पत्नी को नहीं बचा सके । 
शमसान पर उन्हें जलते अंगारो के बीच कोई पुराना मित्र मिल गया वो भी किसी अन्य के साथ आया था । 
दोनों ने एक दूसरे की आँखों में आँसुओ को बहते देखा पर चाहकर भी कोई बात नहीं हुई । 

अब डॉक्टर को जब भी अपनी पत्नी की याद आती है डॉक्टर उसी पूजा घर में जाता है व शिकायती लहजे में कहता है , तू मेरी जिन्दगी बदल सकता है परंतु मेरा रास्ता नहीं ॥। 
सही है "समय " आदमी , जरुरत, और जगह तीनो को बदल देता है । 


लेखक;- मरीज़__ रविकान्त यादव for more click me ;-http://justiceleague-justice.blogspot.in/
and https://www.facebook.com/ravikantyadava



तेल का खेल (petrol price)

विश्व का 86.7 % तेल खाड़ी देशो (gulf) (अरब देशो) से ही मिलता है , । कुवैत , बहरीन , इराक , ओमान, क़तर , सऊदी अरब, और यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE ) इन्हें opec कहते है , (organisation of petrolium exporting country )

ओपेक में ५ देश पहले आये जो 1960 में इराक बगदाद में बना ५ देश इराक , ईरान, कुवैत, सऊदी अरब, व वेनेजुवेला प्रथम आये , बाद में १३ देश अन्य आये इसका हेड क्वार्टर वियेना आस्ट्रिया में है ,। कुल मिलकर १३ देश वर्तमान में है । 


मोटर साइकिल से लेकर हवाई जहाज तक इसी से चलता है , पेट्रोल की मांग की वजह से ही इन देशो की मुद्रा डॉलर, पाउंड , यूरो , इन तीन प्रमुख मुद्राओ से भी ऊपर है , । 
रियाल , दीनार, आदि इन देशो की मुद्रा है ।

परंतु पेट्रोल का भुगतान ये खाड़ी देश अमेरिकी डॉलर में ही स्वीकारते है । 
इसका कारण अमेरिका की विश्व में पैठ व अग्रिम तकनीक और नीतिया है । इसलिए अमेरिकी डॉलर अर्थव्यस्था को ऊँचा करने के मकसद से हर देश द्वारा हाथो हाथ लिया जाता है ।

अमेरिका में पेट्रोल ५० डॉलर प्रति बैरल एक बैरल में 190.923 लीटर होता है ।(यानि 192 लीटर के करीब )
4.49 डॉलर में 3.785 लीटर या एक गैलन (चार लीटर के करीब) पेट्रोल मिलता है । 

वही इंग्लैंड में 1.40 पाउंड में एक लीटर पेट्रोल मिलता है । 
वही इंग्लैंड में एक  गैलन 4.5  (साढ़े चार लीटर होता है )
२०१६ मे  अबतक १)सऊदी अरब  २)रूस  ३)अमेरिका  ४)इराक (opec ) ५) चीन ६) ईरान (opec )  ७)कनाडा 
८) यूएई(opec ) ९)कुवैत (opec )  १०)ब्राज़ील  ११) वेनेजुवेला (opec)
सहित ये 11 विश्व के सबसे बड़े तेल उत्पादक देश है । 
भारत विश्व में 22वा सबसे बड़ा पेट्रोल तेल उत्पादक देश है ।
 अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक है , या तेल का खपत करता है या मंगाता है । व ओपेक ग्रुप के भारत अपने मित्र देश ईरान , कुवैत, व सऊदी अरब से भारत तेल लेता है । 
अब निर्णय आप ही ले सकते है , कि यहाँ तेल सस्ता है या महंगा ॥ 


लेखक;- पेट्रोल पम्प से___ रविकान्त यादव for more click me ;-http://justiceleague-justice.blogspot.in/ and  https://www.facebook.com/ravikantyadava













Wednesday, 28 December 2016

स्विस बैंक और काला धन (where is black money)

स्विस बैंक यह बैंक स्विटजरलैंड में है । इसके बैंकिंग law  १९३४ अनुसार खाताधारक का नाम बताना एक अपराध है । और स्विस बैंक का सेक्रेटरी इसकी निजता गोपनीयता की  रक्षा करता है । 

यही कारण  है, कि दुनिया भर के भ्रस्टाचारी,  घोटालेबाज़ , करापवंचन , घूसखोर, उद्योगपति , भगोड़े, बड़े अपराधी , राजनेता  यहाँ अपना धन डॉलर , हीरे या सोने में convert करके रखते है । 

यह बैंक ब्याज नहीं देता , बल्कि लेता है , यहाँ एक लाख डॉलर से अकाउंट खुलता है ,और उस पर ३०० डॉलर प्रतिवर्ष चार्ज लगता है । 
यहाँ जमा धन का अनुमान इसी से लग सकता है , यहाँ जमा धन के गोदाम ओवरफ्लो हो जाते है । 
जगह नहीं मिलती सोने को रखने की ।



यदि आप भारतीय है , तो बता दु  70 लाख करोड़ (7000000 करोड़ )भारतीय काला धन स्विस बैंको में है । 
जो विश्व भर में इतना किसी देश का नहीं है। 
भारतीय स्वेतपत्र द्वारा काले धन पर 2012 में एक रिपोर्ट छपी स्विस बैंक के estimate आंकलन अनुसार 2010 तक स्विस बैंक में भारतीयों द्वारा 92.95 यानि लगभग  93 अरब रूपये के बराबर है  ॥ 
जो डॉलर में २.१ अरब डॉलर है । 
आप से आग्रह है, यदि आप का खाता विदेश में है तो पहले भारतीय आयकर विभाग से मिले उनसे बात अनुसार कर राहत की विशेष छूट दी जाएगी और फिर अपना धन देश में जमा करे , सरकार  को भी इसके लिए जनता को प्रेरित करना चाहिए । 
इस तरह अपने काले धन को सफ़ेद करे देश बचाये देश बनाये इज़्ज़त से जिए गोपनीयता हम भी रखते है , स्विस्  बैंक ही नहीं । व देश का कुछ क़र्ज़ चुकाए , जिस मिट्टी  में हम जन्मे वो अपनी जिम्मेदारी है. .........


वरना रखो अपना धन वैसे भी कुछ दिन महीनो साल बाद तो स्विस बैंक स्वयं उसे हजम कर जायेगा फिर आपके पास कुछ नहीं बचेगा फिर धमकी देगा आपको expose करने की फिर देखना, swiss बैंक की गोपनीयता। 


लेखक;-देशहित के लिए___ रविकान्त यादव  for more click me ;- http://justiceleague-justice.blogspot.in and  www.facebook.com/ravikantyadava




Monday, 26 December 2016

विपणन एक कला (art of marketing )

जो दीखता है वो बिकता है भारत में छोटे छोटे व्यापारी या धंधे वाले इसका पूरा उपयोग करते है । 
उन्हें जरुरत नहीं है महंगे या टीवी प्रचार की । 
क्यों की बेवजह इतनी पूंजी खर्च की जरुरत भी नहीं पड़ती । 

जैसे एक अमरुद वाला अपने अमरुद को दिखायेगा , जनता अरे ये कौन सा अमरुद है ?? रुक कर दो तीन किलो अमरुद ले लेगा । 

कभी कभी मिठाई के दुकान वाले धागे पर बड़े बड़े जलेबा टांग कर दिखाते है । जनता अरे इतना बड़ा जलेबा जरूर आज कुछ विशेष दिन है दो चार किलो दे दो । 
पान वाला भले भी पान में सामग्री कम दे परंतु ऐसा सलीके से कोन बना के प्रस्तुत करता है , न चाहने वाला भी खा खरीद  ले । 
आज के युग में रंग बदलने वाले साइन बोर्ड बिजली की रोशनी  से जगमगाते रंग बदलते अक्षर । 
इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर बोर्ड की सुंदरता ऐसी न देखने वाला भी बरबस रुक कर पढ़ने लगता है । 
यही नहीं तमाम ऑफर , लकी ड्रा , एक के साथ एक फ्री आदि । 
सड़क पर रिक्से पर बालम खीर recorded बोलता जायेगा चलता जायेगा कही कही देने 5 -5 मिनट रुकेगा  बालम खीरा पेट को बना दे हीरा आदि  । 
हां इनमे उत्पाद पर ट्रेड मार्क , नाम , गुण , व वाहवाही जरूर लिखी रहती है । 
कुछ व्यापारी कला व उत्पादन से थक जाते है । तो अपने को गुणवत्ता का सहारा लेते है । अतः गुणवत्ता तो प्रयोग के बाद ही पता चलती है । 

गुणवत्ता के नाम पर यहाँ के काजू निर्यात विश्व में वो ३ नo  पर है।, इसी तरह यहाँ के केसर भी ३ नo पर है ।  
यहाँ के अलफांजो आम गुणवत्ता के साथ १ नंबर पर है ।
 यहाँ की उच्च गुणवत्ता चाय १ नंबर पर है , यहाँ के मसाले निर्यात भी पहले भारत 1 नंबर पर है , आदि उच्च गुणवत्ता को विदेश भेज दिया जाता है , यहाँ गरीबी नहीं तो और क्या है । 
अतः कह सकते है विपणन की  प्रथम सोपान है , उत्पादन को बेचने की कला जिसका प्रथम व आखिरी लक्ष्य होता है माल बेचना पैसा कमाना ।

विपणन सिर्फ क्रय विक्रय नहीं है , यह उपयुक्तता ,उपयोग, उपभोग व उपयोगिता पर आधारित तमाम सेवाओ का एक विशेष बाज़ार है । 

लेखक;- विद्यार्थी ......... रविकान्त यादव for more click ;-http://justiceleague-justice.blogspot.in/
and on facebook.com/ravikantyadava 



Friday, 23 December 2016

भटकती आस्था (wandering faith )

वर्तंमान समय में भगवान् के प्रति आस्था न होकर एक समझौता (deal )हो गयी है। 
एक व्यक्ति को घर के पीछे शिवालय में लगने वाली हजारो की भींड व रात में अँधेरा नहीं दिख़ता । 
वह सैकड़ो किलोमीटर दूर पैदल ही पैर में छाले लिए जल चढाने जरूर चला जायेगा ।

कुछ लोग  मांसाहारी भोजन  नहीं करते  , केवल सूप पीते है ।  कुछ लोग मांसाहारी नहीं खाते  केवल अंडा खाते है ।  कुछ लोग केवल मंगलवार और शनिवार को मीट नहीं खाते । 
कुछ लोग भगवान् को नहीं मानते फिर अचानक मानने लगते है । फिर साल दो साल बाद कपड़ो की तरह भगवान , लाकेट , शर्ते , मनौती , बदलते रहते है । 

और फिर जल्दी ही आस्था छोड़ पुनः उसी जीवन में चले जाते है । 


कुछ  पुरे जीवन सही गलत नहीं मानते  अपने मौज के लिए पैसे के लिए कुछ भी करो कही कोई नहीं होता फिर बुढ़ापे में जाकर ऐसी भक्ति करते है या ऐसा तथा कथित ढोंग करते है , मानो भगीरथ जी के बाद उन्ही का नंबर है । 

समझ में नहीं आ रहा है सहूलियत के हिसाब से  भगवान् है , या भगवान् के हिसाब से सहूलियत जिसे स्वार्थी मन कह सकते है । 
टोपी लगा लेने से या चुनरी ओढ़ लेने से कोई हिन्दू मुस्लिम नहीं हो जाता है । 
बल्कि वो एक ऐसा इंसान बन जाता है जो बम  बारूद मिसाइल से भी बढ़कर हो जाता है , मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना ॥ 
यदि व्यक्ति सत्य -धर्म -न्याय , अच्छाई -बुराई , में सोच समझ अंतर , जीवन  सदुपयोग , विवेक आचरण नहीं कर सकता तो धर्म और आस्था के प्रति दिखावा करने की कोई जरुरत नहीं है । 

लेखक;- आशासहित____रविकान्त यादव for more click me ;-http://justiceleague-justice.blogspot.in/
and facebook.com/ravikantyadava 







ज्ञान की तुलना ( selfless work )

वीरभद्र आज भी रोज की तरह खेत से आया था , शरीर टूट रहा था , आते ही गुड़ पानी पी  कर खटिया पर पड गया  ,। 
तमाम उधेड़ बुन में सोच व शिकायत में सो गया , वैसे तो वीरभद्र भगवान  को बहुत ज्यादा नहीं मानता था । 
लेकिन आज उसे भगवान् से शिकायत थी , । कि मैं भी पढ़ा लिखा रहता तो पद प्रतिष्ठा रहती पैसे कमाता आदि आदि । 

भगवान् भी मानो गुरु की भाति आकर बोले सोचो तुमने अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया व उचे पद पर आज वह विदेश में है ।  कब कब आता है,वह तुम्हारे पास २ - ३ साल में शायद एक बार आ जाये तो एहसान । 
वह भी अकेले वही जाकर शादी कर ली तेरा ४ साल का एक पोता है , दर्शन तक नहीं कराया , ऐसा ज्ञान व पैसा किस काम का । 
जरा सोचो मैकू के यहाँ शादी थी किसी ने उसे उधर तक नहीं दिया तुमने अपना खेत गिरवी रख कर उसे बैंक से पैसा दिलाया था ।


 
तुमने भट्ठे पर ईट ढोकर और मट्ठा पीकर अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया । 
याद करो एक साल ओलावृष्टि से तुम्हारी फसले  तबाह हो गयी थी तो तुमने अपनी फसलो को अपने  गायो को
 खिला कर व उनका इलाज़ करा कर महीनो भर मट्ठे रोटी पर गुजरा किया । 
तुम बिना पढ़े लिखे हो कर भी तुम्हारा ज्ञान सच्चा और सार्थक है । 
वही तुम्हारा बेटा  पढ़ा लिखा होकर भी उसका ज्ञान स्वार्थी और निरर्थक है । इतना कुछ होते ही वीरभद्र की नीद खुल गयी , वह मुस्कुरा गया और करवट लेकर फिर चैन की नीद सोने लगा ॥ 

लेखक ;- स्वार्थी........रविकान्त यादव for more click me ;-justiceleague-justice.blogspot.com 
and facebook.com/ravikantyadava 




Wednesday, 21 December 2016

unstoppable किशोर कुमार greatest hits forever with best website

किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 खंडवा mp में हुआ था ,। और मृत्यु 13 अक्टूबर 1987 को मुम्बई में हुई थी , । वह फ़िल्मी दुनिया से सम्बंधित सब कुछ थे । जैसे गीतकार , संगीतकार , प्रोड्यूसर , निर्देसक ,अभिनेता , और सबसे उत्तम एक गायक जो अभी तक उनके समतुल्य शैली का नहीं हुआ । 
प्रस्तुत है , मेरे अनुसार उनके कुछ गाने । 
१) मुसाफिर हु यारो  ......... 
२) वो मेरे दिल के चैन 
३) पल पल दिल के पास 
४) जिंदगी एक सफर है सुहाना 
५) फूलो के रंग से 
६) ये शाम मस्तानी 
७) ये जो मोह्हबत है 
८) दिलबर मेरे का तक 
९) चलते चलते मेरे ये गीत 
१०) कहना है कहना है आज 
११) झूठा है तेरा वादा , वादा तेरा वादा 
१२) गाता रहे मेरा दिल 
१३) कोर कागज़ था ये मन मेरा 
१४) तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई 
१५) चन्दन सा बदन 
१६) ओ हंसिनी 
१७) रूप तेरा मस्ताना 
१८) छूकर मेरे मन को 

१९) ओ साथी रे तेरे 
२०)आने वाला पल जाने वाला 
२१)कोई होता जिसको अपना 
२२) हमें तुमसे प्यार कितना 
२३) जिंदगी के सफर में गुजर 
२४) चेहरा है या चाँद खिला है 
२५) बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा 
२६) तुम संग प्रीत लगाई सजना 
२७) परदेशिया ये सच है पिया 
२८) हम बेवफा हरगिज़ न थे 
२९) गोरे  रंग पे न इतना 
३०) भूल गया सबकुछ 
३१) कह दू तुम्हे या 
३२) मंजिले अपनी जगह है 
३३) रुक जाना नहीं तू कही हार के 
३४) तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती 
३५) आज रपट जाए तो हमें 
३६) ख्वाब हूँ तुम या कोई 
३७) तेरे जैसा यार कहा 
३८) इश्क़ में हम तो 
३९) दीवाना लेके आया है 
४०) मेरी भीगी  भीगी सी 
४२) जीवन से भरी 
४३) कोई होता जिसको 
४४) नाच मेरी बुलबुल 
४५) जबसे तुमको देखा है 
४६) लेकर हम दीवाना दिल 
४७) किसका रास्ता देखे

४८) दुखी मन मेरे सुन मेरा कहना 
४९) ये जो मोहब्बत है 
५०) जहा चार यार 
५१) अछी नहीं सनम दिल्लगी 
५२) प्यार माँगा है तुम्ही से 
५३) दिल ऐसा किसी ने तोडा 
५४) कजरा लगाके 
५५) गाता रहे मेरा दिल 
५६) फूलो का तारो का 
५७) जाने जा ढूंढता फिर रहा 
५८) खिलते है गुल यहाँ '
५९) गीत गाता हु मैं 
६०) मेरा जीवन कोरा कागज 
६१) वो शाम कुछ अज़ीब थी 
६२) तेरा मुझसे है पहले का 
६३) वो भोले वो भोले 
६४) अपनी तो जैसे तैसे 
६५) गम है किसी के प्यार में 
६६) आज मदहोश हुआ जाये रे 
६७) हम दोनों दो प्रेमी 
६८) तेरे मेरे मिलन की ये रैना 
६९ ) चंदा वो चंदा 
७०) घुंघरू की तरह 
७१) ये मेरा जीवन 
७२) ये जीवन है 
७३) आँचल के तुझे 
७४) मेरे दिल में जो होता है 
७५) रुक जाना नहीं 
७५) सलामत रहे दोस्ताना 
७६) सामने ये कौन आया 
७७) जीवन के सफर में राही 
७८) एक रास्ता दो राही 

79 ) मीत ना मिला रे मन का 
८०) जिंदगी आ रहा हु मैं 
८१) मई शायर बदनाम 
८२) सीसे की उमर 
८३) फूल ये कहा से 
८४) कोई सहरी बाबु 
८५) दुनिया के बाजार में 
८६) रुक जाना वो जाना हमसे 
८७) ये दुनिया के बदलते सुना 
८८) छोटी सी ये दुनिया 
८९) गोरी तेरे अंग अंग में 
९०) एक दिन बिक जायेगा ''
९१) हर हँसी चीज़ का मैं 
९२) नदिया से दरिया 
९३) आदमी जो कहता है 
९४) जीवन के सफर में 
९५) दूरिया नज़दीकिया  बन 
९६) मेरे दिल से दिल्लगी 
९७) ये यार तेरी यारी 
इन गानो को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है । 
1 ) mp3mad.com  (  बोल से )
2 ) mr-jatt.com (बोल से )
3 ) sabsongs.org या net (बोल से )
४) royaljatt .com 

इसी तरह 
webmusic.in 
songs.pk 
mp3hungama.com 
mymp3singer.com 
downloadming.com 
songspk.info 
आदि पर भी खोज सकते है । 
लेखक ;- फैन......... रविकान्त  यादव