Tuesday, 5 June 2018

प्राकृतिक आपदाए (natural disasters)


) आँधिया ;- सबसे ज्यादा आंधी तूफान चीन में आते है , जिनकी कुछ की वेग 168 mph होती है | 
आइये जानते है , आँधिया कैसे आती है , जब कही गर्मी बढ़ जाती है , तो तापमान बढ़ जाता है , इससे वायु का दबाब कम हो जाता है , इसे संतुलित करने के लिए ठन्डे स्थानों से अधिक दबाब वाली हवा तेजी से गर्म क्षेत्रो की तरफ बढ़ने लगती है , इसके साथ धुल भी उड़ती है , यही हवा धूलभरी आंधी कहलाती है | 

हवा कैसे बहती है , जैसे ही गर्म हवा ऊपर उठती है , ठंडी हवा उसे भरने नीचे आती है , सूर्य की गर्मी की वजह से धरती और समुद्र के हिस्से अलग -अलग समय पर गरम होते है | और इस गरम स्थान को ठंडी हवा भरती  है ,तो हवा चलती है | 

२) तूफ़ान ;- जब नमी से भरी गर्म हवाएं तेजी से ऊपर उठती है ,तो तूफान आते है | बहुत तेज हवाएं ही तूफ़ान है , इसमें हवा तेजी से घूमती है , इसे बवंडर , चक्रवात , और हरीकेन भी कहते है | 







आसमान में अँधेरा छाना तूफान के लक्षण है | बादलो के अंदर पानी के कण तेजी से घूमते है और आपस में टकराते है , जिससे बिजली पैदा होती है , जो गड़गड़ाहट की आवाज़ के साथ जो धरती पर अधिकतर किसी वृक्ष पर गिरती है | 

३)भूकंप ;- सबसे ज्यादा भूकंप जापान में आते है , यहाँ 1500 भूकंप हर साल आते है , टोक्यो 1923 में भूकंप से 140000 लोग मारे गए थे , आइये जानते है , यह कैसे आता है , हमारी पृथ्वी चार परतो से बनी है , इनर कोर ,आउटर कोर , जो मैनटल और क्रस्ट  और ऊपरी मैंटल को लिथोस्फेयर कहते  है | ये 50  किलोमीटर  की मोटी  परत है , जो विभिन्न वर्गों में बँटी है | जिन्हे वैज्ञानिक प्लेट्स कहते है , | ये प्लेट्स  अपनी जगह से हिलती रहती है | हिलते समय ये अपनी जगह तलाशती है |  ऐसे में ये एक दूसरे के नीचे आ जाती है , लेकिन जब ये एक दूसरे से टकराती है , तो कम्पन पैदा होते है , लेकिन जब कम्पन ज्यादा हो तो भूकंप अर्थात धरती का कम्पन होता है | 
जिससे जान माल ईमारत आदि की हानि होती है | 









४)बादल फटना ;- इसकी सबसे बड़ी त्रासदी उत्तराखंड केदार नाथ में हुई थी ,जिसमे हजारो लोग मारे गए थे , जब बादल भारी मात्रा में पानी लेकर चलता है , तो किसी गतिरोध जैसे गर्म हवा से टकराना , हिमालय पर्वतो से टकराना तो वो फट पड़ते है , इस स्तिथि में कई लाख लीटर पानी एक साथ 75 मि  ,मी  घंटा की दर से एक स्थान क्षेत्र में गिरता है , जिससे खतरनाक तेज बहाव वाली बाढ़ आ जाती है | 






5)सुनामी ;- सबसे ज्यादा सुनामी जापान में आती है , यह एक जापानी शब्द है , जिसका आशय तटीय लहरे होता है , सुनामी कैसे आती है , जब समुद्र तल या सतह पर अचानक भूकंप , समुद्र तल की जमीन धसने , ज्वालामुखी फटने या अंतरिक्ष से किसी बड़ी उल्का के समुद्र में गिरने से सुनामी का निर्माण होता है , बड़े चक्रवात भी इसके कारण हो सकते है , अचानक इन बड़ी हलचलों से पानी की प्रचंड लहरे शहरी किनारे की ओर जाती है | 





6) ज्वालामुखी ;- सबसे ज्यादा सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में है , ज्वालामुखी एक पहाड़ होता है , जिसमे पृथ्वी के नीचे दबी उच्च ऊर्जा से पत्थर पिघलते है , जो लावे के रूप में उनमे मौजूद रहते है , जब जमीन नीचे से ऊपर की ओर दबाब बढ़ता है , तो पहाड़ ऊपर से फट पड़ता है , और पिघले पत्थर और गैसे जो निकलते है को magma लावा कहते है , साथ ही राख भी हवा में मिलती है ,जमींन  के नीचे भूस्खलन और बाढ़ भी आती है दुनियाभर में 500 से ज्यादा सक्रीय ज्वालामुखी है , इनमे अमेरिका , रूस, इंडोनेशिया, जापान, चिली  है | 

ज्वालामुखी आसमान को राख से और जमींन पर लावा से बस्तियों को जला डालती है |







लेखक;-प्राकृतिक ___रविकान्त यादव for more click;-http://justiceleague-justice.blogspot.com/ and 
https://www.facebook.com/ravikantyadava







No comments:

Post a Comment