Wednesday, 28 October 2020

कोरोना का उपचार (treatment of corona )



कोरोना का साधारणतः प्रमुख लक्षण है ;- बुखार , सुखी खाँसी , और थकान | 

वैसे तो  आयुर्वेद में कोरोना का इलाज आयुर्वेदिक काढ़ा है , जिसमे तुलसी ,गिलोय व अश्वगंधा का मेल होना चाहिए | व  अदरक नीबू की चाय पिए | 




परन्तु होमियोपैथी में इसका सटीक और कारगर इलाज मौजूद है | 

जिन्हे आप बताये अनुसार किसी होमियोपैथी के दुकान से खरीद  सकते है | 


१) सर्दी जुखाम , खासी जकड़न के लिए ;- kali bichromicum 30 ch ( ३० ch दवा की potency ताकत मापने का पैमाना है , जिसे आप घटा बढ़ा सकते है ) 


२) बुखार के लिए aconitum napellus 30 ch है | 


३) थकान दर्द चोट के लिए arnica montana 30 ch है | 

इस दवा से प्रतिरक्षा तंत्र immune system  भी मजबूत होता है | 


४) एक दवा जो महामारी को देखते हुए immune booster है , उसका नाम arsenic album 30 ch है | 

इन दवा को लेने से कोरोना   कुछ हद तक नहीं होगा , और है,तो ठीक हो जायेगा ,

इन चारो दवा को आप जीभ पर 5  से 10  बूँद सुबह ,दोपहर , शाम ,  रात को जीभ पर टपकाये 


जैसे सुबह एक दवा ले दोपहर एक दवा शाम रात एक दवा ले 5 से 10 बूँद जीभ  पर टपकाये या जरुरत अनुसार ले सकते है | समस्या गंभीर  पर इन दवा को  आप बार बार ले सकते है | जैसे दोहरा या तीहरा ले सकते है | मेरे लेख  से असहमत होने पर  आप इन दवा को google पर खोज व सहमत हो सकते है | 


लेखक ;- होमियोपैथी दवा का हेल्थ communicator ____ रविकान्त  यादव  for more click me ;-http://justiceleague-justice.blogspot.com/


No comments:

Post a Comment