इसमें मौजूद कैफीन से अनिद्रा , उच्च रक्तचाप , ऑस्टियोपोरेसिस , नपुंसकता , दिल का रोग, अल्सर तक हो सकता है | इसमें मौजूद सोडियम बेनजोट जिससे कैंसर , दमा होता है , |
इसमें मौजूद आर्टिफीसियल मिठास होती है , जो माइग्रेन (सर दर्द ) मेमोरी लॉस , मानसिक संवेदनशीलता , दृष्टि दोष , कान रोग , दिल की बीमारी , साँस सम्बन्धी रोग होता है ,| अतः कह सकते है , कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिला होता है |
इसकी जगह गर्मियों में हम लस्सी , छाछ , दूध , आम पन्ना , फलो का रस , निम्बू पानी , सत्तु पेय , शर्बत , गन्ने का रस , ठंढई , बेल शरबत , आदि पी सकते है |
हाँ एक बार कोल्ड ड्रिंक से अपने बाथरूम व टॉयलेट को जरूर साफ़ कर देख सकते है |
लेखक ;-कोल्ड ड्रिंक से ______रविकान्त यादव
No comments:
Post a Comment