बहुत दिनों नहीं हो रहे है , जब 25 व 50 पैसे के सिक्के बाजार से बाहर हो गए है | यही हाल रहा तो 1 रूपये २ रुपये व 5 रूपये के सिक्के भी एक दिन चलन से बाहर हो जायेगे | एक समय था , जब 2014 में पेट्रोल 71 रूपये लीटर था , अब 106 रूपये लीटर है |
वही L.P.G गैस सिलेन्डर 2014 में 410 रूपये था , वही आज ये 1050 रूपये हो गया है , जो दोगुने से भी ज्यादा है |
यही हालात रहे तो , वर्तमान में श्रीलंका की तरह आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो सकते है , जहा पेट्रोल का मूल्य 338 रूपये लीटर है |
ऊर्जा के इन दो प्रमुख साधनो पेट्रोल व गैस पर ही अन्य संसाधन व वस्तुओ की मॅहगाई निर्भर करती है , इनके मूल्य बढे तो महगाई बढ़ेगी चाहे वह खाद्य पदार्थ हो ,बिल्डिंग मैटेरियल हो , परिवहन हो , उद्योग हो या नीजी क्षेत्र हो या अन्य संसाधन हो मॅहगाई की मार से कुछ भी नहीं बचा है |
जरुरत है ,अपने विरासत को कायम रखने की जैसे देश अमेरिका की है |
मॅहगाई बढ़ने की प्रमुख कारण है |
1 ) देश की G.D.P का कम होना |
२) डॉलर के मुक़ाबले रूपये का कमजोर होना |
3 ) विदेशी बैंको व विदेशी देशो से क़र्ज़ लेना |
4 ) भारत सरकार व प्रदेशीय सरकारो की निर्णय व वर्तमान नीतिया , जैसे कर निर्धारण , नीजी क्षेत्रों को लाभ पहुचाना , भ्रस्टाचार आदि |
लेखक;- मॅहगाई के खिलाफ ___रविकान्त यादव for more click me ;-https://justiceleague-justice.blogspot.com/
and https://www.facebook.com/ravikantyadava
No comments:
Post a Comment