Thursday, 20 May 2021

धर्म की मूल बाते (conclusion of religion )

१) श्री कृष्ण कहते है , फल की कामना न करते हुए , फल में लिप्त हुए बिना पवित्र मन, वचन , कर्म से अपने जिम्मेदारियो का निर्वहन करने वाला मोक्ष का अधिकारी होता है | 

२) गौतम  बुद्ध कहते है , अपना दीपक स्वयं बनो , मध्यम मार्ग अपनाये  या मध्यम मार्ग पर चले | 


३) भगवान महावीर कहते है , अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है , जीयो और जीने दो | 


४) बाबा गुरुनानक देव जी  कहते है , धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव नहीं करना चाहिए , सभी सामान है | 

५) प्रभु यशु मसीह कहते है , सभी प्रेम व करुणा का कारण बनो | 

६) साई बाबा कहते है , श्रद्धा के साथ संयम (धीरज ) भी रखे | 

७) हजरत मोहम्मद कहते है , सर्वोत्तम व्यक्ति वह है , जिससे मानवता  की भलाई हो , अल्लाह के सभी प्राणी उसका परिवार है , अल्लाह उसे सबसे अधिक चाहता है ,जो अल्लाह के प्राणीयो  की  ज्यादा से ज्यादा  भलाई करता  है | 

लेखक ;- धार्मिक _____रविकान्त यादव 






2 comments:

  1. Premium outdoor clothing and equipment for lovers of the great outdoors. For more information Read more

    ReplyDelete
  2. We can provide Best broker for trading as per your needs within your budget. If you have further queries then you can ask us without any kind of hesitation and we are always here to clear your doubt in an approachable manner.

    ReplyDelete