Thursday, 20 May 2021

G.D.P. सकल घरेलु उत्पाद (gross domestic product )

G.D.P.  किसी  देश की आर्थिक सेहत मापने का सबसे जरुरी पैमाना है | भारत में यह हर तीन  महीने पर मापी जाती है | g.d.p. देश के अंदर हो रही कृषि , उद्योग ( उत्पादन ) व सेवा (मेहनताना ) पर मापी जाती है | भारत के लिए इसे भारतीय रूपये में मापा जाता है | 

G.D.P. मापने का फार्मूला (सूत्र )

G.D.P. = C + i +G +(x -m )

c  for =consumer expenditure 

i for = industries investment 

g for = government expenditure 

x for = export 

m for =import 

लेखक ;- देशवासी __रविकांत यादव 

No comments:

Post a Comment