एक समय एक बहुत शक्तिशाली दानव हुआ , जिसका नाम गधर्व निशवान था | जिसे लेकर शिवजी व विष्णु भगवान में शर्त लगती | शिव जी बोलते , यदि तुम गधर्व निशवान को हरा दोगे तो मै तुम्हारा दास बनुगा वरना तुम्हे मेरा दास बनना होगा , विष्णु भगवान शर्त स्वीकार लेते है , |
विष्णु भगवान मोहिनी रूप धारण कर गधर्व निश्वान को जमकर मदिरा पिलाते है , फिर सुकर का भेष बनाकर गधर्व निशवान का पेट फाड़कर मार डालते है , इस तरह शिव जी शर्त हार जाते है | तब विष्णु भगवान शिव जी से बोलते है ,चूँकि आपकी भावना लोक कल्याण की थी ,इसलिए आप मेरी सहायता त्रेतायुग में राम अवतार के समय करेंगे , इस तरह हनुमान शिव के ग्यारहवे रुद्रावतार के रूप में राम की सहायता करते है |
लेखक ;- हनुमान भक्त ___ रविकान्त यादव
No comments:
Post a Comment