Friday, 11 June 2021

समझ (understanding)


एक घना हरा वट वृक्ष था , उस पर तमाम पक्षी रहते थे |  कोयल ,कौवा ,बुलबुल ,कबूतर , उल्लू , तोता , हंस  आदि तमाम पक्षियों से वट वृक्ष गुलजार था , परन्तु उन पक्षियों में एकता नहीं थी , कंही कौवे अन्य पक्षियों के अंडे खा जाते तो कभी रात में उल्लू कौवो पर हमला बोलते , तो कभी दिन में कौवे | 

सभी पक्षी जैसे तैसे अपना अपना घर परिवार जीवन बचा कर रहते थे , वे एक दूसरे से लड़ते पर  उन्हें वट वृक्ष पर रहना स्वीकार था , | वही बगल में एक सरोवर था जहा रात में तमाम भयानक जानवर भी प्यासे  पानी पीने आते थे | 

एक दिन एक साधु  भजन गाते उस रास्ते से निकला  घने हरे वृक्ष के तले  गया  तो उसकी थकान जाग गयी , वह वही सो गया तथा वृक्ष पर बसे तमाम पक्षियों के बसेरो  को देखने लगा इसी क्रम में वह रोज़ उस रास्ते से गुजरने की सोचने लगा | 

तीसरी बार वह उधर से गुजरा तो उसने देखा वृक्ष पर किसी पक्षी का आश्रय नहीं है | वे सभी उस वृक्ष पर से कही दूसरे जगह चले गए थे , साधु समझ गया था , कि पक्षी भी हमें समझ चुके है , कि अपने स्वार्थ के लिए मानव बहेलिया बन किसी भी हद तक जा सकता है | 

लेखक;- मानव ___रविकान्त यादव  for more click me ;-http://justiceleague-justice.blogspot.com/

and https://www.facebook.com/ravikantyadava




3 comments:

  1. Tinted - Titanium Star Series - Titanium Arts
    Tinted Titanium Star Series. This is a limited-edition resin replica black titanium ring of the titanium security original titanium nitride Tinted series, with an "A" in mint shape. $16.50 fram titanium oil filter · ‎In babyliss pro nano titanium stock

    ReplyDelete
  2. Medicare simplified provides health insurance to people, particularly those over the age of 65. Medicare Advantage is a streamlined medical insurance all-in-one plan. If you're still on the fence about whether or not you should get Health Care Insurance, consider the following reasons.

    ReplyDelete
  3. They also provide custom-made options to suit your specific needs. You can find a wide range of options in DIY Wall panels Canada and save money on labor costs. If you want to add some unique character to your wall, you may want to consider using 3D Wood Panels For Walls. Before you buy wall panels canada, consider installing them yourself.

    ReplyDelete