Sunday 19 February 2017

सोशल मीडिया (an illusion and gyp persons )

सोशल मीडिया अर्थात facebook , twitter , google + , linkedin , instagram , whatsapp , pinterest ,
आदि पर वर्तमान समय में किसी पर विश्वास न करे , जब तक उससे मिल न ले वो भी बहुत संभल कर , 
fake id की तमाम भरमार है , तमाम लुटेरे भेड़िये  स्वार्थ सिद्धि के लिए आतुर रहते है , । 
मुझे एक बुजुर्ग ने बताया था किसी को आप एक दिन में नहीं पहचान समझ सकते , फिर तो इन सोशल मीडिया वालो की एक ही id और intro रहती है ।

प्रतिदिन औसतन 30000 वेबसाइट अकाउंट हैक होते रहते   है , फेसबुक पर 60000 हैकर प्रतिदिन हैक या हैकर सक्रीय रहते है । इसे आम भाषा में cyber crime कहते है । 

यदि आपकी id या ग्रुप को हैक या अश्लील फोटो या आपको बदनाम करने की कोसिस है तो , cybercell.mumbai@mahapolice.gov.in  पर या cybercrimeps@ksp.gov.in पर email  कंप्लेन करे । हैक से बचने के लिए पासवर्ड  save न करे , इसी तरह फेसबुक पर जाकर  रिपोर्ट obtion के जरिये group और किसी की निजी id दोनों की कंप्लेन कर सकते है । 
सोशल मीडिया ज़माने को  जानने पहचानने के लिए है । उस आभासी ज़माने दुनिया का अंग बनने के लिए नहीं । 

लेखक;- सोशल मीडिया उपयोगी_____ रविकान्त यादव for more click me ;- https://www.facebook.com/ravikantyadava
http://justiceleague-justice.blogspot.in/





No comments:

Post a Comment