Monday, 9 January 2017

हिंदी उर्दू और हिंदी फिल्मे ( hindi urdu used by film director )

यहाँ मैं हिंदी कुछ कठिन शब्दो का अर्थ बता रहा हु , साथ ही ये हिंदी फिल्मे भी है । 
गर्दिश ;- बुरे दिन 
पाकीज़ा ;- शुद्ध पवित्र 
रुदाली ;- रोने वाली 
यलगार ;- हमला आक्रमण 
टशन ;- अपना अंदाज़ (style)
मोहरा ;- प्यादा , शतरंज खेलना , अपने स्वार्थ से बुरे मकसद से काम लेना 
अनवर ;- अधिक चमकदार , अधिक प्रभावशाली 
बागी ;- विद्रोह करने वाला , विद्रोही 

बाज़ीगर ;- जादू के खेल दिखाने वाला , जादूगर, शर्त रखने वाला 
बाज़ी;- शर्त ,जुवा , खेल , दाँव 
सौदागर;- थोक व्यापारी , व्यवसायी , लेनदेन 
खलनायक ;- दुष्ट व्यक्ति (विलेन )
ग़दर ;- क्रांति या विद्रोह 
तड़ीपार ;- घर से स्थान से निर्वासन 
फरेब ;- धोखा 
दिल्लगी;- मज़ाक 
क़यामत ;- प्रलय काल , घोर संकट समय 
नाकाबंदी ;- पथरोक ,सड़क रोकना 
फना ;- नष्ट होना 
बागबान ;- बागो या फूलो का माली 


चश्मे बद्दूर ;- बुरी नज़र  न हो , न लगे 
नास्तिक;- भगवान को न मानने वाला , इसी दुनिया में जीने वाला 
खुद्दार ;- अपने पर विश्वास भरोसा रखना , आत्मसम्मानी व्यक्ति 
गजगामिनी ;- हाथी की तरह चाल 
कुंदन;- शुद्ध सोना 
यशवंत ;- हमेसा से मसहूर , कार्य प्रसिद्धि 
दबंग ;- बिना डर  के काम करने वाला , प्रभावशाली 
अफलातून;- असाधारण व्यक्ति , शानदार 
फितूर;- किसी बात को लेकर पागलपन 
स्वदेश ;- अपना देश 
पुष्पक ;- फूल , फूलने वाला 
लगान ;- कर देना , अर्थ दंड देना, जुर्माना करना , 
दंगल;- अखाडा कुस्ती , जहा कुश्ती होती है ॥ 
लेखक;- फिल्मो से ___रविकान्त यादव 








No comments:

Post a Comment