Thursday, 19 January 2017

अग्रिम विज्ञान वाले देश (world top 10 technologies country )

१)अमेरिका ;- राजधानी -वासिंगटन dc , विश्व का तीसरा  सबसे बड़ा देश , एटम बम ,हाइड्रोजन बम  चाँद व मंगल पर जाने वाला पहला देश , इन्टरनेट और मोबाइल तक का जन्मदाता ८७%आविष्कार जिन्हें  हम कही न कही उपयोग कर रहे है , वो अमेरिका से है । तकनीक के व्यापार  से वह विश्व के सबसे धनी  देशो में से एक है । विश्व के सभी वैज्ञानिको को सुविधा और पैसे के प्रभाव से अपनी नागरिकता देता है । हबल और केप्लेर जैसे most extreme दूरबीन से विश्व ही नहीं पुरे ब्रह्माण्ड पर नजर रखे हुए है ।





)जापान ;-राजधानी- टोक्यो  , न्यूक्लियर बिजली , रोबोट, बुलेट ट्रैन, dvd , विजली उपकरण, सभी कैमरा , विडियो गेम ,सहित वर्तमान समय से शोधों द्वारा ये लोग आगे चलते है । 


)जर्मनी ;-राजधानी- बर्लिन , यूरोप की सबसे बड़ी व्यवस्था , बैटरी का जन्मदाता , कार ,ट्रक , बाइक , आदि का पहला जन्मदाता । 



४)साउथ कोरिया ;- राजधानी -सियोल , सैमसंग जैसी  sd कार्ड से लेकर विजली की सबकुछ बनाने वाली कंपनी यही की है ।



) फ़िनलैंड ;-राजधानी - हेलसिंकी , नोकिया की कंपनी यही की है , सॉफ्टवेर सहित , हर क्षेत्र में तकनीकी मजबूत । 




6) रूस ;-राजधानी -मास्को ,  विश्व का सबसे  बड़ा देश है , जो हेलीकॉप्टर  का पहला जन्मदाता  है , व मिसाइल पनडुब्बी सहित तमाम सैन्य सामग्री का बड़ा उत्पादनकर्ता  अपनी सैन्य बल से यूरोप का सबसे  ताक़तवर देश ।



७) चीन ;-राजधानी - बीजिंग, विश्व का चौथा  सबसे बड़ा देश, बारूद का जन्मदाता सबकुछ अपने देश में बनाने में सक्षम कागज़ निर्माण, प्रिंटिंग सहित मानव सभ्यता के विकास  का प्रतिनिधि वर्तमान समय में अपने तमाम उपकरणों से एशियाई बाजार पर एक क्षत्र  कब्ज़ा कर तमाम पैसे से अपने देश को मजबूत बनाना, अकेले हर तरह से सक्षम । 



 ८) इंग्लैंड ;-राजधानी -लंदन , एक समय इस देश का सूरज अस्त नहीं होता था , तमाम आधा से अधिक देशो पर ६५ देशो पर इसका राज़ था , वे इसके गुलाम थे भारत भी इनमे एक था , विकास विज्ञान को बढ़ावा देने वाला देश विश्व की पहले पायदान की मुद्रा , इंजीनियरिंग , खान पान , खेती , घडी बनाना , कपड़ा उद्योग , संचार व्यवस्था , कंप्यूटर का जन्मदाता , विज्ञान व सेना सहित विश्व में पैठ , ।  
न्यूटन का नियम , कंप्यूटर के जनक , www के आविष्कारक , t.v. सेट के पहले निर्माता , भाप इंजन के जनक , डार्विन का सिद्धांत , व टेलीफ़ोन आदि -आदि आविष्कारक और आविष्कार को जन्म देने वाला पहला देश ।


९) फ्रांस ;-राजधानी -पेरिस,जर्मनी  व रूस के बाद फ्रांस यूरोप का तीसरा सबसे ताक़तवर देश है , कैल्कुलैटर गणित उपकरण का पहला जन्मदाता , कला मनोरंजन, रसायन, भौतिकी , दवा , biology , सेना ,हथियार , संचार  कंप्यूटर , स्टेथस्कोप (stethascope ) हॉट एयर बैलून , सहित तमाम छोटी बड़ी सामग्रियों का जन्मदाता । 


१०) कनाडा ;- राजधानी -ओटावा , विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश ,वाकी टॉकी ,इन्सुलिन का जन्मदाता , छोटे बड़े आविष्कार सहित ऊँचे जीवन स्तर पर जोर एक कनेडियन डॉलर ५१ भारतीय  रूपये के बराबर है ।


लेखक;- भारत वासी___ रविकान्त यादव for more click me ;- https://www.facebook.com/ravikantyadava and http://justiceleague-justice.blogspot.in/






No comments:

Post a Comment