Wednesday 28 October 2020

कुमार सानु के गाने ( part 2 ) (melody man )


प्रस्तुत है , कुमार सानु जी के चुनिंदा गाने जिन्हे आप फिल्म के नाम से webmusic.in  से या बोल अनुसार mp3mad .com से या google से या youtube.com से mp3 में download कर सुन सकते है | 


१) ऊपर वाला अपने साथ है | ( सिर्फ तुम )

२) पूछो जरा पूछो ( राजा हिंदुस्तानी )

३) साची कहो हमसे तुमको कितना ( साजन की बाहो में )

४) दिल की तन्हाई को आवाज़ ( चाहत )

५) इस प्यार से मेरी तरफ न देखो ( चमत्कार )

६) यू ही कट जायेगा सफर साथ चलने से ( हम है राही प्यार के )

७) आप के करीब हम रहते है ( साजन की बाहो में )



८) कभी जो भूलना चाहु  (नसीब) 

९) दीवाना मै तेरा दीवाना ( इंग्लिश बाबू देसी मेम )

१०) तेरी मुहब्बत ने दिल में (रंग )

११) साथिया बिन तेरे दिल माने ना ( हिम्मत )

१२) आज पहली बार दिल की बात की है (तड़ीपार )

१३)  मेरा तोहफा तू कर ले कबूल (धरतीपुत्र )

१४) ठहरे हुए पानी में (male ) ( दलाल )

१५) कुछ ना कहो (1942 a love story )

१६) आँख है भरी भरी (  तुमसे अच्छा कौन है )

१७) मै दुनिया  भुला दुगा (आशिक़ी) 

१८) हर दिल में है रब बसता ( सबसे बड़ा खिलाडी ) 

१९) सावरी सलोनी तेरी झिली सी आँखे (हम सब चोर है )

२०) तुमसे कोई प्यारा कोई मासूम (खुद्दार )

२१ ) तारे है बाराती चांदनी है (विरासत )

२२) कितना हसीन चेहरा कितनी प्यारी आँखे ( दिलवाले )

२३) तुमसे क्या चोरी है ( हम है बेमिसाल )

२४) रोने न दीजियेगा तो गाया (जान तेरे नाम )

२५) ये जो थोड़े से है पैसे ( पापा कहते है )


लेखक ;-प्रस्तुत कर्ता - रविकान्त यादव for more click ;-http://justiceleague-justice.blogspot.com/

कोरोना का उपचार (treatment of corona )



कोरोना का साधारणतः प्रमुख लक्षण है ;- बुखार , सुखी खाँसी , और थकान | 

वैसे तो  आयुर्वेद में कोरोना का इलाज आयुर्वेदिक काढ़ा है , जिसमे तुलसी ,गिलोय व अश्वगंधा का मेल होना चाहिए | व  अदरक नीबू की चाय पिए | 




परन्तु होमियोपैथी में इसका सटीक और कारगर इलाज मौजूद है | 

जिन्हे आप बताये अनुसार किसी होमियोपैथी के दुकान से खरीद  सकते है | 


१) सर्दी जुखाम , खासी जकड़न के लिए ;- kali bichromicum 30 ch ( ३० ch दवा की potency ताकत मापने का पैमाना है , जिसे आप घटा बढ़ा सकते है ) 


२) बुखार के लिए aconitum napellus 30 ch है | 


३) थकान दर्द चोट के लिए arnica montana 30 ch है | 

इस दवा से प्रतिरक्षा तंत्र immune system  भी मजबूत होता है | 


४) एक दवा जो महामारी को देखते हुए immune booster है , उसका नाम arsenic album 30 ch है | 

इन दवा को लेने से कोरोना   कुछ हद तक नहीं होगा , और है,तो ठीक हो जायेगा ,

इन चारो दवा को आप जीभ पर 5  से 10  बूँद सुबह ,दोपहर , शाम ,  रात को जीभ पर टपकाये 


जैसे सुबह एक दवा ले दोपहर एक दवा शाम रात एक दवा ले 5 से 10 बूँद जीभ  पर टपकाये या जरुरत अनुसार ले सकते है | समस्या गंभीर  पर इन दवा को  आप बार बार ले सकते है | जैसे दोहरा या तीहरा ले सकते है | मेरे लेख  से असहमत होने पर  आप इन दवा को google पर खोज व सहमत हो सकते है | 


लेखक ;- होमियोपैथी दवा का हेल्थ communicator ____ रविकान्त  यादव  for more click me ;-http://justiceleague-justice.blogspot.com/