Tuesday 4 July 2017

कैलाश मानसरोवर पर्वत रहस्य (mysteries of kailash mansarovar mountain and pilgrim )

आज यह पर्वत (तिब्बत ) चीन में पड़ता है , मानसरोवर से आशय मन का सरोवर होता है ,हिन्दुओ के साथ साथ यह पर्वत जैनीवो , सिक्खो व तिब्बतियों बौद्धों का भी पवित्र स्थान है , यही पर्वत शिव का निवास स्थान  माना  जाता है , जिसकी ऊंचाई  21778 फुट है | 

बड़े बड़े महात्मा मुनि ने जैसे रावण आदि ने यहाँ तप किया था , वैसे तो यह स्थान अत्यंत दुर्गम है , परन्तु धरती पर अत्यंत खूबसूरत भी है , मानो दूसरे दुनिया में आ गए हो , बिना ऑक्सीजन यहाँ टिकना संभव नहीं है | 
दुनिया के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट एवेरेस्ट पर विजय प्राप्त किया जा चूका है , परन्तु कैलाश पर्वत पर अभी तक कोई नहीं चढ़ सका  है , पर्वतारोहियों को अजीब अनुभव व दिशा भ्रम होने लगता है | यही पर कैलाश पर्वत से ४० km दो झील है एक राक्षस ताल व दूसरा मानसरोवर ,मानसरोवर जिसे क्षीर सागर भी कहते है यही भगवान  विष्णु रहते है , वही माउंट मेरु पर्वत पर जो हिमालय क्षेत्र के गढ़वाल उत्तराखंड  में पड़ता है , ब्रह्मा व इंद्र रहते है | राक्षस ताल का पानी खारा  तो दूसरे मानसरोवर का जल दुनिया में सबसे शुद्ध व मीठा है | 
इसी झील से एशिया की प्रमुख नदिया ब्रम्हपुत्र , सिंधु , सतलज , करनाली आदि निकलती है |



सर्दियों में यहाँ बर्फ से पुरे पर्वत पर ओउम का चिन्ह बनता है , गर्मियों में मृदंग की आवाज़ आती है , जिसे शिव के डमरू या बर्फ पिघलने की आवाज़ मन जाता है , इस पर्वत पर धुप पड़ने पर स्वर्ण की तरह चमक हो जाती है | 

कैलाश पर्वत को पृथ्वी का मध्यभाग केंद्र बिंदु कहा गया है ,| 
यह पर्वत स्थान रेडियोएक्टिव माना जाता  है ,| 
यहाँ से ओउम की प्रतिध्वनि भी आती है , इस पर्वत की संरचना विराट शिवलिंग जैसी है | 
लोगो का कहना है।, यहाँ अद्भुत रूप से लोगो की उम्र , बाल, नाखून, आदि तेजी से बढ़ने लगता है , यहाँ देवी सती का दाहिना हाथ गिरा था अतः यह शक्तिपीठ भी है | 
इस पर्वत की चारो दिशाओ से देखने पर अलग अलग जानवरो की छवि जैसे पूर्व में अश्व  , पक्षिम में हाथी  , उत्तर में शेर , व दक्षिण में मोर का मुख बना दिखाई देता है | 
माना जाता है , इसी पर्वत पर शिव विराजमान है | 
लेखक;-पर्यटक _____रविकान्त यादव for more click me ;- http://justiceleague-justice.blogspot.in/
and https://www.facebook.com/ravikantyadava







5 comments:

  1. कैलाश पर्वत को हिन्दू धर्म में काफी पवित्र माना जाता है और वेदों में भी इस पर्वत की व्याख्या की गयी है। ऐसा भी कहा जाता है कि इस पर्वत पर कोई भी अपवित्र आत्मा नहीं जा सकती है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks u came to my blog plzzzzzz join me www.facebook.com/ravikantyadava

      Delete
  2. आप मेरे ब्लॉग पर आई उसके लिए आभार आप मुझे फेसबुक पर join करे plzz click facebook.com/ravikantyadava

    ReplyDelete
  3. Get all places Tour Packages in Uttarakhand hills at Affordable Price.We offer specialized tour packages to pilgrims, honeymooner, nature lovers and group travelers keeping in mind their priorities.We are one of the Best Travel Agents in Haridwar and give 24/7 hour services
    Best Chardham Tour Operators in Uttarakhand

    ReplyDelete
  4. Very nice post. I am very happy to see this post. Sharing such wonderful information with us. You have a real ability for writing unique content. Thank you for sharing this wonderful information with us. You like also to read... Kailash Mansarovar Yatra

    ReplyDelete