Thursday 12 April 2018

पारस पत्थर (philosopher's stone)


१) भारतीय पौराणिक ग्रन्थ कहानियो व लोक कथाओ में पारस पत्थर का जिक्र मिलता है | 

२) पारस पत्थर को सफ़ेद चमकता हुआ बताया गया है , जिसे छुवाने से लोहा सोना बन जाता है | 



३) माना जाता है ,कौवो की इसकी पहचान होती है , इसलिए जानकार लोग कौवो के पैरो में छोटे छोटे लोहे के छल्ले लगा देते थे , जिसको सोना बनने पर उस पर नजर  रखी जाने लगती थी , व पीछा किया जाने लगता था |

४) पारस पत्थर हिमालय क्षेत्र में व हिमालय जंगल में ही मिलती है , अन्य पत्थरो की तरह ही यह भी होता है| 
परन्तु अँधेरे में चमकने लगता है | 



५) प्राचीन समय में ज्ञानी संत लोग पारस पत्थर लाकर अपने शिष्यो  व सेवको को दे देते थे | 



६) लोग मानते है , मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में  वहा से 70 km दूर दनवारा गांव के एक कुवे में रात में रोशनी दिखाई देती है , लोगो का मानना है , ये पारस मणि है | 

७) हिमालय क्षेत्र के लोग अपने जानवरो के पैरो में लोहे की नाल लगा देते है , जिससे की पारस पत्थर के संपर्क में आने पर वह सोना बन जाये , झारखण्ड के गिरिडीह इलाके के पारसनाथ  जंगल में आज भी लोग पारस मणि की खोज करते रहते है | 




८) कहा जाता है ,मध्य प्रदेश के राजा राजसेन के पास पारस पत्थर था , इसी पारस पत्थर के लिए उन्होंने कई  जंग लड़ी , एक बार जब वो हार गए तो उन्होंने पारस पत्थर को रायसेन किले में ही स्थित एक तालाब में फेक दिया , युद्ध में राजा की मौत हो गयी व कहा जाता है , पारस पत्थर अब भी किले में मौजूद है , और इसकी रखवाली जिन्न करते है | 



जो लोग पारस पत्थर की तलाश में किले में गए उनकी मानसिक हालत खराब हो गयी कहा जाता है , रात में गुनिया तांत्रिक खजाने के लिए खुदाई करते है , दिन में जो किले में घूमने आते है ,उन्हें  बड़े बड़े गड्ढे व तंत्र क्रिया दिख जाती है | 


९) वर्तमान समय  में मेहनती , गुणवान ज्ञानी व अच्छे व्यक्ति को ही पारस कहा गया है , जिसके संपर्क में आने पर परिस्थितिया व बुरे व्यक्ति बदल जाते है | 


लेखक;-रोचकता हेतु _______रविकान्त यादव for more click me ;- http://justiceleague-justice.blogspot.in/  and
 https://www.facebook.com/ravikantyadava




1 comment:

  1. Really interesting article, thank you for sharing. It's something to really consider as we now do all of our learning remotely and helps me focus on capturing these stories to they can be shared widely. I have also a related blog which says about data science training institute . Which you really like it.

    ReplyDelete