Thursday 20 May 2021

G.D.P. सकल घरेलु उत्पाद (gross domestic product )

G.D.P.  किसी  देश की आर्थिक सेहत मापने का सबसे जरुरी पैमाना है | भारत में यह हर तीन  महीने पर मापी जाती है | g.d.p. देश के अंदर हो रही कृषि , उद्योग ( उत्पादन ) व सेवा (मेहनताना ) पर मापी जाती है | भारत के लिए इसे भारतीय रूपये में मापा जाता है | 

G.D.P. मापने का फार्मूला (सूत्र )

G.D.P. = C + i +G +(x -m )

c  for =consumer expenditure 

i for = industries investment 

g for = government expenditure 

x for = export 

m for =import 

लेखक ;- देशवासी __रविकांत यादव 

धर्म की मूल बाते (conclusion of religion )

१) श्री कृष्ण कहते है , फल की कामना न करते हुए , फल में लिप्त हुए बिना पवित्र मन, वचन , कर्म से अपने जिम्मेदारियो का निर्वहन करने वाला मोक्ष का अधिकारी होता है | 

२) गौतम  बुद्ध कहते है , अपना दीपक स्वयं बनो , मध्यम मार्ग अपनाये  या मध्यम मार्ग पर चले | 


३) भगवान महावीर कहते है , अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है , जीयो और जीने दो | 


४) बाबा गुरुनानक देव जी  कहते है , धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव नहीं करना चाहिए , सभी सामान है | 

५) प्रभु यशु मसीह कहते है , सभी प्रेम व करुणा का कारण बनो | 

६) साई बाबा कहते है , श्रद्धा के साथ संयम (धीरज ) भी रखे | 

७) हजरत मोहम्मद कहते है , सर्वोत्तम व्यक्ति वह है , जिससे मानवता  की भलाई हो , अल्लाह के सभी प्राणी उसका परिवार है , अल्लाह उसे सबसे अधिक चाहता है ,जो अल्लाह के प्राणीयो  की  ज्यादा से ज्यादा  भलाई करता  है | 

लेखक ;- धार्मिक _____रविकान्त यादव 






हनुमान राम भक्त क्यों है ? (why hanuman devotee to ram )

एक समय एक बहुत शक्तिशाली  दानव हुआ , जिसका नाम गधर्व निशवान था | जिसे लेकर शिवजी व विष्णु भगवान में शर्त लगती | शिव जी बोलते , यदि तुम गधर्व  निशवान को हरा दोगे तो मै  तुम्हारा दास बनुगा वरना तुम्हे मेरा दास बनना होगा , विष्णु भगवान शर्त स्वीकार लेते है , | 

विष्णु भगवान मोहिनी रूप धारण कर गधर्व निश्वान को जमकर मदिरा पिलाते है , फिर सुकर का भेष बनाकर गधर्व निशवान का पेट फाड़कर मार डालते है , इस तरह शिव जी शर्त हार  जाते है | तब विष्णु भगवान शिव जी से बोलते है ,चूँकि आपकी भावना लोक कल्याण की थी ,इसलिए आप मेरी सहायता त्रेतायुग में राम अवतार के समय करेंगे , इस तरह हनुमान शिव के ग्यारहवे रुद्रावतार के रूप में राम की सहायता करते है | 

लेखक ;- हनुमान भक्त ___ रविकान्त यादव