Wednesday 12 September 2018

नागमणि (cobra pearl )


१) नागमणि का जिक्र वृहत्संहिता व महाभारत में मिलता है | 

२) महाभारत में एक प्रसंग भीम का है , दूसरा अर्जुन का अर्जुन को नागकन्या राजकुमारी उलूपी मिलती है , दोनों में प्रेम होता है व उलूपी अर्जुन को नागलोक ले जाती है , व प्रेम विवाह करती है , बाद में जब वब्रुवाहन द्वारा अर्जुन की मृत्यु होती है , तो कृष्ण हस्तक्षेप से उलूपी की सहायता से नागमणि की सहायता से नागमणि स्पर्श से अर्जुन को पुनः जीवन दान मिलता है | 



३) नागमणि सांपो अर्थात नागो के पास होती है |  माना जाता है , स्वाति नक्षत्र में वर्षा की बुँदे जब नाग के मुख में जाती है तो वह नागमणि बन जाती है , एक मानना यह भी है जब सांप अपने विष का प्रयोग नहीं करता है , तब कई वर्षो बाद वह जम कर ठोस नागमणि बन जाती है | 

४) नागमणि चमकदार रौशनी करती है ,माना जाता है कुछ बुजुर्ग सर्पो के पास यह होती है , व इसकी रोशनी से आकर्षित आस -पास कीड़ो मकोड़ो को यह सांप अपना भोजन बनाते है | 



५) नागमणि को जल रास्ता देता है | व इसके धारक को कोई रोग दोष नहीं होता है , व कई प्राकृतिक अलौकिक शक्तिया प्राप्त हो जाती है |  

लेखक;- रोचकता हेतु ___रविकान्त यादव for more click ;-http://justiceleague-justice.blogspot.com/
and https://www.facebook.com/ravikantyadava









देशभक्ति गीत ( top extreme patriot song forever )

इन्हे आप google से या youtube से या फिल्म के नाम अनुसार webmusic.in से डाउनलोड कर सुन सकते है | 
१) सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है (sad version ... फिल्म  legend of bhagat singh )
२) भारत हमको जान से प्यारा है | (फिल्म रोजा )
३) दिल दिया है जा भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए 
४) सुनो गौर से दुनिया वालो 
५) है प्रीत जहा की रीत सदा 
६) मेरे दुश्मन मेरे भाई मेरे हम साये 
७) जिंदगी मौत न बन जाये सम्हालो यारो 
८) एक साथी और भी था 
९) माँ तुझे सलाम बन्दे मातरम् ( a.r rahman )


१०) ए मेरे वतन के लोगो 
११) मेरा रंग दे बसंती चोला ( फिल्म लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह )
१२) ये जो देश है तेरा 
१३) हम उस देश के वासी है जिस देश में गंगा बहती है 
१४) मेरे देश की धरती 
१५) कर चले हम फ़िदा जान वो तन साथियो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो 
१६)  वतन की राह में वतन के नौजवा 

लेखक;- selected by ___रविकान्त यादव for more click ;-http://justiceleague-justice.blogspot.com/
and https://www.facebook.com/ravikantyadava





अल्का यागनिक के गाने (top best song chink melodious voice)


इन गानो को आप  google से सर्च कर या mp3mad.com से या सीधे youtube से vidmate app के जरिये mp3 में convert कर  डाउनलोड कर सुन सकते है |



 या फिल्म के नाम से webmusic.in से भी डाउनलोड कर सुन सकते है | 

१) मेरा तोहफा तू कर ले कबूल (duet )
२) जब से तुमको देखा है सनम (duet )
३) तू धरती पे चाहे जहा भी रहेगी (duet )
४) जिंदगी बन गए हो तुम ( duet )
५) मेहँदी है रचने वाली 
६) देखा है पहली बार 
७) अब तेरे दिल में हम आ गए (duet )
८) तुम आये तो आया मुझे याद 
९) दिल मेरा तोड़ दिया उसने 
१०) साजन साजन साजन तेरी दुल्हन सजाउगी 


११) बाहो के दर्मिया (duet )
१२) मेरे प्यार का रस जरा चखना (duet )
१३) परदेसी परदेसी जाना नहीं (duet )
१४) बाँट रहा था जब खुदा (duet )
१५) आपके प्यार में हम 
१६) आये हो मेरी जिंदगी में (female )
१७) एक दिन आप यु हमको मिल जायेगे (duet )
१८) हां रे हां रे हां रे हम तोह दिल से हारे (duet )
१९) यु ही कट जायेगा सफर (duet )
२०) आँखों में बसे  हो तुम तुम्हे दिल में ( duet )
२१) तुम सा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है (duet )
२२) तुझे ना देखु तो चैन मुझे आता नहीं (duet )
२३) बहुत जताते हो चाह हमसे (duet )
२४) मन बसिया पवन प्रभाती जग को जगाती 



२५ ) पायलिया हो हो हो (duet )
२६) दिल ने ये कहा है दिल से (duet )
२७) पंक्षी नदिया पवन के झोके ( duet )
२८) किसी दिन बनुगी मै राजा की रानी ( duet )
२९) तेरी अदावो पे मरता हु (duet )
३०) एक हसीन लड़की से (duet )
३१) फूल मांगू न बहार मांगू (duet )

लेखक;- selected by_____रविकान्त यादव for more click me ;-http://justiceleague-justice.blogspot.com/ and https://www.facebook.com/ravikantyadava