Monday 7 June 2021

मानसिकता (mentality)

एक बार तीन दोस्त एक जगह जंगल में घूमने के उद्देश्य से गुजर रहे थे | तो अचानक उन्हें एक घायल सांप मरने की स्थिति में पड़ा था , उन्होंने देखा तो उन्हें आश्चर्य हुआ , सांप लहूलुहान था , वे जरा करीब गए तो सांप कराहते हुए बोला  हे  मानवो तुम तीनो मेरी मदद कर सकते हो | मेरी जान बचा सकते हो | उन तीनो नो पूछा तुम्हारी यह हालत कैसे हो गयी तो उसने बताया कि एक बाज़ उसे उठाकर मार कर खाना चाहता था , किसी तरह वह उसके चंगुल से छूटकर जमींन  पर गिरा पड़ा है | 

वो तीनो व्यक्ति चिकित्सा विज्ञान के गुनी थे , एक रोग की पहचान दवा जनता था , एक उसे बनाना जानता था , तथा तीसरा उसका उपयोग असर जानता था , इस तरह उन्होंने उसकी साँप की दवा चिकित्सा से, उसे सही बना दिया | 

दूसरी बार साँप से वो मिलने आये तो उसने उन्हें एक एक मणि उन्हें उपहार स्वरुप दिया  , समय बीतता गया तीनो मित्र  उस साँप से मिलने आते रहते एक व्यक्ति लगभग आये दिन सांप से मिलने आता , धीरे धीरे सांप के परिवार वाले उसे गलत समझने लगे , साँप के बच्चे को लगा यह जरूर हमारा भेद जानने आता है , और मानव जाति पर बहुत  बिश्वास नहीं करना चाहिए अन्य मणि पर इसकी नजर है | और एक दिन साँप के बच्चे ने उसे डस लिया वह वहा  से भागा | 

दूसरा जो औसधि बनाना जानता था , कभी कभार यदा कदा उससे साँप से मिलने आता सांप ने एक दिन उसे एक और मणि उपहार में दिया जो अँधेरे में राह खोजने में रास्ता दिखाती थी , | 

तीसरा जो कभी नहीं आता था एक दिन उधर से गुजरा तो उसकी इच्छा साँप से मिलने की हुई , सांप को लगा यह जरूर हमें मार कर मणि लेने आया है , आज का समय ठीक नहीं है अतः उन्होंने उसे आक्रामक होकर भगा दिया | 

इस तरह दोनों तरफ प्यार तो था , पर सोच  व मानसिकता की वजह से बिखराव उत्पन्न हो गया | 

लेखक;-आते जाते _____रविकान्त यादव for more click ;-http://justiceleague-justice.blogspot.com/

and https://www.facebook.com/ravikantyadava

No comments:

Post a Comment