Tuesday 5 December 2017

भगवान भास्कर ( evident god sun , hindu mythology )


१) भगवान सूर्य को एकमात्र प्रत्यक्ष देव कहा गया है , ये २४ पहिये वाले रथ व 7 घोड़े व अरुण सारथी  के साथ अति तीव्रगामी रथ पर सवार है | 
24 पहिये और 7 घोड़े क्रमशः २४ घंटे और ७ दिनों को प्रदर्शित करते है | 


२) इनकी पत्नी संजना जो देवशिल्पी विश्वकर्मा की पुत्री है , व छाया है , | 
इनके पुत्र यमराज (धर्मराज ) , शनिदेव व पुत्री यमुना व सुवर्चला है | 

३) देवशिल्पी विश्वकर्मा ने इनके ताप ,चमक को लेकर शिव के लिए त्रिशूल , विष्णु के लिए चक्र , व कुबेर के लिए पुष्पक विमान बनाया था | 

४) पवन पुत्र हनुमान भगवान सूर्य के शिष्य है | सूर्य हनुमान जी के गुरुदेव है |

५) रामायण में सुग्रीव सूर्य के पुत्र है व महाभारत में दानवीर कर्ण  सूर्य के पुत्र है |

६) द्वापर में कृष्ण भगवान् के राज्य में सत्रजीत नामक एक भक्त को इन्होने (सूर्य देव ) ने स्यमन्तक मणि दी थी , जो सूर्य के सामान चमकती रहती थी , तथा 8 भर (कुछ ) सोना रोज देती थी | जिसे लेकर श्रीकृष्ण पर आरोप भी लगा था | 


७) द्वापर में ही वनवास काट रहे , युधिस्ठिर ने सूर्य उपासना की तो सूर्य देव ने उन्हें अक्षयपात्र दिया , जिसकी खासियत थी धोये जाने तक उसमे पका अन्न ( भोजन ) प्रदान करता रहता था | 



८) चार दिनों तक चलने वाला छठ पर्व सूर्य उपासना का ही पर्व है , जो परिवार की सुख सम्वृद्धि हेतु मनाया जाता है | 

९) हिन्दू धर्म में सुबह उठ कर नहा धोकर सूर्य देव को जल देने का भी विधान है , जल में सूर्य देव का प्रतिबिम्ब देखकर नमन किया जाता है , भगवान् सूर्य शीघ्र प्रसन्न होते है | 
लेखक ;- छठ पूजा पर______रविकान्त यादव for more click me ;- http://justiceleague-justice.blogspot.in/
and on ;-https://www.facebook.com/ravikantyadava




No comments:

Post a Comment