Wednesday 12 September 2018

नागमणि (cobra pearl )


१) नागमणि का जिक्र वृहत्संहिता व महाभारत में मिलता है | 

२) महाभारत में एक प्रसंग भीम का है , दूसरा अर्जुन का अर्जुन को नागकन्या राजकुमारी उलूपी मिलती है , दोनों में प्रेम होता है व उलूपी अर्जुन को नागलोक ले जाती है , व प्रेम विवाह करती है , बाद में जब वब्रुवाहन द्वारा अर्जुन की मृत्यु होती है , तो कृष्ण हस्तक्षेप से उलूपी की सहायता से नागमणि की सहायता से नागमणि स्पर्श से अर्जुन को पुनः जीवन दान मिलता है | 



३) नागमणि सांपो अर्थात नागो के पास होती है |  माना जाता है , स्वाति नक्षत्र में वर्षा की बुँदे जब नाग के मुख में जाती है तो वह नागमणि बन जाती है , एक मानना यह भी है जब सांप अपने विष का प्रयोग नहीं करता है , तब कई वर्षो बाद वह जम कर ठोस नागमणि बन जाती है | 

४) नागमणि चमकदार रौशनी करती है ,माना जाता है कुछ बुजुर्ग सर्पो के पास यह होती है , व इसकी रोशनी से आकर्षित आस -पास कीड़ो मकोड़ो को यह सांप अपना भोजन बनाते है | 



५) नागमणि को जल रास्ता देता है | व इसके धारक को कोई रोग दोष नहीं होता है , व कई प्राकृतिक अलौकिक शक्तिया प्राप्त हो जाती है |  

लेखक;- रोचकता हेतु ___रविकान्त यादव for more click ;-http://justiceleague-justice.blogspot.com/
and https://www.facebook.com/ravikantyadava









No comments:

Post a Comment