Sunday, 28 May 2017

वीर अब्दुल हमीद (brave indian soldier abdul hamid )

वीर अब्दुल हामिद भारतीय सेना के कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार थे , भारत -पाक युद्ध 1965 में उनके अदम्य वीरता की वजह से भारत सेना का सबसे बड़ा मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया | 
इस युद्ध में अमेरिका द्वारा दिया गया अभेद पैटन टैंक पाक के पास थी जिसे उन्होंने मात्र अपनी छोटी से गन माउंटेड जीप से जो टैंको  के सामने खिलौना भर थी |  उससे 7 पाकिस्तानी टैंको को नस्ट कर दिया व बाद में उनकी जीप पर एक गोला गिरने से बाद में घायल होकर शहीद हो गए |
बाद में अमेरिका को बड़ा आश्चर्य हुआ की उसके बनाये पैटन जो की वहा के अधिकारी के नाम पर "पैटन टैंक "छोटे से गन माउंटेड जीप से कैसे ध्वस्त हो गए इस पर रिसर्च भी चला | 

पर उन्हें एक सच्चा सिपाही की हिम्मत , जज्बा , व कुशलता , पारखी नज़र नहीं दिखी जिससे उन्होंने  टैंक के कमजोर हिस्सों को नस्ट कर दिया भारत में 756 टैंक लेकर घुसे पाकिस्तानी जिनमे 352 पैटन टैंक थी 
पाक द्वारा भारत की निश्चित हार को भारतीय जज्बे ने विजय में बदल दिया | 
लेखक- जय हिन्द ______रविकान्त  यादव for more click                       ;- https://www.facebook.com/ravikantyadava एंड http://justiceleague-justice.blogspot.in/







No comments:

Post a Comment